नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां, सौंपे गये कार्यभार
वाराणसी। सुसवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय एवं समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमल द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
विद्यालय के बच्चों ने स्वागत ज्ञान से सभी उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति से विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओ तथा छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से अलंकृत कर पूरे एक सत्र का कार्य भार प्रदान किया गया। विद्यालय द्वारा चार हाउस इंचार्ज बनाए गए, जिसमें ब्लू हाउस ( शिवाजी हाउस ) इंचार्ज रमेश शुक्ला, ऐलो हाउस (लक्ष्मीबाई हाउस) इंचार्ज धर्मराज पटेल, ग्रीन हाउस (सरोजनी नायडू ) इंचार्ज अंजू सिंह, रेड हाउस (सुभाष चंद्र बोस) इंचार्ज संतोष राय हुए, साथ ही सम्बद्ध विषय के विभागाध्यक्ष तथा सीनियर और जूनियर कोऑर्डिनेटर को अपनी उपाधि प्रदान की गई।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हेड बॉय-आर्यन सोनी, हेड गर्ल-दिव्या सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन दीपक यादव, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन श्रेयाशी सिंह, हेड प्रीफेक्ट अस्तुति सिंह, रेड हाउस कैप्टन किशन यादव, ब्लू हाउस कैप्टन शिवांशु यादव, येलो हाउस कैप्टन अमन कुशवाहा, ग्रीन हाउस कैप्टन आकाश कुमार, को बनाया गया। साथ ही डिसिप्लिन इंचार्ज, असेंबली हेड, लिट्ररली तथा अन्य पदों की उपाधि भी दी गई। यह सभी उपाधियां विद्यालय प्रबंधन समिति के कर कमल द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर बच्चों ने मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें वंशिका मिश्रा और जान्या मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय प्रबंधक ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनकी उपाधियों की बधाई देते हुए कर्तव्यों के पालन पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने भी सभी सदस्यों को उचित मार्गदर्शन देते हुए कार्यभार दायित्व को पूर्ण करने की उचित योजना बताई तथा सभी को बधाइयां दी। हेड बॉय तथा हेड गर्ल अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता दिखाई तथा विश्वास दिलाया कि वह अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम का समापन समन्वयक ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका शेफाली एवं अंजलि ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।