BHU प्रशासन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की लापरवाही के कारण छात्र गुटों में भिड़ंत

XC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू प्रशासन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की लापरवाही के चलते परिसर के छात्रावासों में बुधवार की रात फिर छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई। गुर्टु छात्रावास में बुधवार की देर रात MBA और बीकॉम के छात्रों के बीच जमकर हॉकी और रॉड चली।

CV

छात्रावास के कमरों में घुसकर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, मौके पर पहुंचकर प्रोक्टोरियल बोर्ड ने मामला शांत कराया। 10 छात्रों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। कई छात्रों को शांति भंग में चालान किया गया है। जो छात्र नहीं मान रहे थे, उन्हें प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम वैन में भरकर ले गई।

सामान के साथ लैपटॉप तोड़ दिए गए। घटना में दोनों तरफ से सात छात्र घायल हो गए। दोनों तरफ की तहरीर के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने 11 नामजद सहित 31 अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में दस छात्रों का चालान किया है।

बीएचयू में सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप फिर सामने आया है। बीकॉम के छात्रों का कहना है कि रैगिंग का विरोध करने पर हमला बोला गया। वहीं, एमबीए के छात्रों ने कमरे में घुसकर पीटने और लैपटॉप चुराने के आरोप लगाए हैं।

पीड़ित बीकॉम ऑनर्स (प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र) जयदीप शाह, सुशील कुमार, युवराज ठाकुर और आदर्श तिवारी का आरोप है कि बुधवार की रात 3:45 बजे गुर्टु छात्रावास में एमबीए द्वितीय वर्ष दिग्विजय गोंड, कुंदन, हिमालय, आयुष तिवारी, राहुल गौतम, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, सोम, सत्यम और कुछ बाहरी युवक घुस आए। सबने गाली-गलौज की और दरवाजा तोड़कर पीटने लगे। कमरे में घुसकर लैपटॉप तोड़ डाले। शोर मचाने पर सभी फरार हो गए।

उधर, एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिग्विजय गोंड का आरोप है कि बीकॉम तृतीय वर्ष के मंजीत समेत 30 की संख्या में आए छात्रों ने गाली गलौज करते हुए हॉस्टल में मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आयुष तिवारी, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, आयुष राज और मुझे चोटें आई हैं।

कमरे से लैपटॉप चोरी हो गया। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। गुर्टू हॉस्टल के एक हिस्से में एमबीए और दूसरे हिस्से में बीकॉम के छात्र रहते हैं। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दस आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया। मारपीट में घायल सात छात्रों का ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story