मिर्जामुराद में स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, तलाश रही पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गुरदासपुर गांव निवासी छात्र स्कूल जाते समय लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।
सौरभ उर्फ़ दीपक (15) नामक छात्र समीप के गांव स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे घर से कॉलेज के लिए पढ़ने के लिए निकला था। रास्ते में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। काफी तलाशने के बाद छात्र के पिता ने मिर्जामुरा थाने पहुंच बेटे के गायब हो जाने संबंधित तहरीर दिया।
छात्र सफेद शर्ट और काला पैंट पहना था। पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।