रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बनारस में हाईवे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

varanasi security
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनारस में भी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। शहर के अलावा हाइवे पर भी पुलिस द्वारा सक्रियता बरती जा रही है।

varanasi security

इसी क्रम में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बनारस से अयोध्या जाने वाले हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था जांची। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भक्तों को अयोध्या के रास्ते में जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए भी पुलिस के ओर से व्यवस्था की गई। 

varanasi security

डीसीपी गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बाबतपुर चौराहे से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे कि वहां जाने वाले वाहनों को जाम से ना जूझना पड़े। अयोध्या जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

बताया कि देश के बड़े उद्योगपतियों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की व्यवस्था भी बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई है, इसको लेकर भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story