अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, अपर पुलिस आयुक्त ने यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट वाराणसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा ने गुरुवार को पहाड़िया से काली माता मंदिर, पांडेयपुर, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी, भोजूबीर होते हुए गिलट बाजार तक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की।

vns

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण अभियान, सुरक्षा व्यवस्था, और यातायात प्रबंधन का गहन अवलोकन किया। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने और यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए।

vns

गश्त और निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है। वाराणसी में बड़ी संख्या में आगंतुकों की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने और अतिक्रमण को खत्म करने पर जोर दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तत्परता से काम किया जाए।

Share this story