राजातालाब थाने से कुछ दूरी पर काटी जा रही चोरी की गाड़ियां ! पूर्व आईपीएस ने पुलिस पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप

rajatalab
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध तरीके से गाड़ियां कबाड़ी द्वारा काटे जाने की खबर सामने आई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने फोटो शेयर कर इसके जांच की मांग की है। 

rajatalab

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें कई फोटो प्राप्त हुए हैं जो इस इलाके के बताए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने राजातालाब थाने के पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया है। 

rajatalb

उन्होंने कहा कि राजातालाब थाने पर हर महीने प्रति कबाड़ी द्वारा 15 से 20 हजार रुपए दिए जाते हैं और उसके बदले में खुलेआम अवैध तरीके से चोरी की गाड़ियों को इन्हें काट कर कानपुर भेज दिए जाते हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि थाने के बहुत नजदीक ही दर्जनों ऐसे कबाड़ियों के अड्डे होने की बात सामने आई है।

vns
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story