ज्ञानपुर नहर प्रखण्ड में जूलूस के साथ मां की प्रतिमांए हुई विसर्जित

zxc
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्यामा माता योगाश्रम मिर्जामुराद स्थित ज्ञानपुर नहर प्रखंड व अन्य तालाबों में बुधवार को मिर्जामुराद कस्बा के बंगला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शक्ति क्लब द्वारा स्थापित दुर्गा प्रतिमा, बेनीपुर (नई बाजार) स्थित जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, मिर्जामुराद पुरानी बाजार, चक्रपानपुर, अदमापुर, आदर्श ग्राम नागेपुर, गुरूदासपुर, प्रतापपुर व मेहदीगंज सहित आदि गांवों में स्थापित दर्जनों दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

mnb

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नहर के तट पर कुशल तैराक भी लगाए गए थे। डीजे के मधुर आवाज के साथ वाहनों पर प्रतिमाओं को सजाकर भजन मंगल गीत के साथ जुलूस की शक्ल में ले जाया गया। लोगों ने वैदिक मंत्र व रीति रिवाज से प्रतिमाओं को विसर्जित किया। जुलूस जय माता के जयकारे से नगर गूंज रहा था। झांकियां के दर्शन के लिए लोग घरों से बाहर निकल पड़े। विसर्जन रैली में सैकड़ों की तादाद में लोग भक्ति में झूमते हुए नजर आए। शंख ध्वनि के साथ श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धा व निष्ठा से लगे रहे।   

mnb

विसर्जन जूलूस में डीजे व बाजा गाजा के साथ युवा खूब थिरकते और अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते फेकते आगे बढ़े चले जा रहे थे। विसर्जन जूलूस के साथ शांति व सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस लगी रही। क्षेत्र की कुछ दुर्गा प्रतिमाएं मंगलवार को ही विसर्जित कर दी गई थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story