मूंगे वाले हनुमान जी की प्रतिमा होगी स्थापित, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने देखा स्थल
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित पुतलीबाई मंदिर के सम्मुख मूंगे वाले हनुमान जी महाराज की स्थापना की जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने इसके लिए चिह्नित स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए।
मंदिर के सहायक अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रतिमा स्थापना के लिए निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया।
शनिवार से श्री हनुमान जी की पूर्व की भांति दक्षिणमुखी स्थापित कर विधिवत पूजन प्रारंभ किया जाना है। दक्षिणमुखी हनुमान जी पुतलीबाई मंदिर में स्थित महादेव की ओर उन्मुख हो निरंतर विराजमान होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।