सूबे के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं संग की बैठक, कहा –सरकार ने खेल प्रोत्साहन के लिए दिए 62 करोड़ रुपए
वाराणसी। प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इसके बाद खेल मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए।
खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। पार्टी बूथ स्तर पर अपनी चुनाव की तैयारी को अंजाम दे चुकी है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर बैठक के माध्यम से भी चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई है।
गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है यहां पर विभिन्न खेलों के लिए गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण भी हो रहा है। यह प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगा। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश सरकार के ओर से अब तक 62 करोड़ रुपए खेल प्रोत्साहन के लिए दिए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ नगद राशि भी प्रदान की जा रही है। इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का भला होगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के प्रश्न पर खेल मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव कब क्या बोलते हैं। यह उनको स्वयं नहीं पता चल पाता। चुनाव में विपक्षियों का गठबंधन कोई असर नहीं डालने वाला है, क्योंकि यह लोग जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम को दोषी ठहराते हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं। जब बैलेट पेपर से पंचायतों का चुनाव होता है, तो उसमें हारने पर अधिकारियों को दोषी ठहराते हैं। ऐसे में इन लोगों को क्या मंशा है यह किसी को नहीं पता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।