जाह्नवी के तट पर खड़े होकर काशीपुराधिपति को किया प्रणाम, तमिलनाडु से आए लेखकों ने देखी विश्वनाथ धाम की भव्यता
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर जाकर मां गंगा को प्रणाम कर मंगल कामना की। गंगाद्वार पर सभी ने फोटो खिंचवाया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा से आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार पहुंचे और मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी श्रद्धालुओं ने अन्नपूर्णा भवन में जाकर दक्षिण भारतीय व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया। हर-हर महादेव और ओम नम: शिवाय के जयकारों से बाबा को प्रणाम करते हुए सभी लोग अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
लेखकों के समूह (सिंधु) मंदिर की भव्यता दिव्य को देख काफी प्रसन्न दिखे। सभी ने अन्नपूर्णा रसोई का प्रसाद ग्रहण किया। ग्रुप में शामिल मेहमानो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल के वजह से हम सभी काशी अयोध्या और प्रयागराज को बड़े करीब से देख पाएंगे। वहां के मंदिरों के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। मंदिर पहले से काफी बदल गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।