स्टाफ नर्स ने अस्पताल प्रबंधक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल से बना रहा संबंध
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरामोड़ स्थित प्राइवेट अस्पताल व कैंसर सेंटर में नर्सिंग स्टाफ के पद पर पूर्व में कार्यरत एक महिला ने अस्पताल के प्रबंधक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने शनिवार को पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं अस्पताल के प्रबंधक डॉ० सुनील सिंह ने कहा कि कर्मचारियों से बदतमीजी के आरोप में महिला कर्मचारी को डेढ़ माह पूर्व ही काम से निकाल दिया गया है। वह पुनः वापस रखने के लिए दबाव बना रही थी। नहीं रखने पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के अदलहाट निवासिनी एक महिला पिछले लगभग पांच वर्षों से नगर के टेंगरामोड़ स्थित अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स का करती थी। महिला का आरोप है कि लगभग दो वर्ष पूर्व पेट में दर्द होने पर डाक्टर ने कुछ दवा खाने के लिए दिया। आरोप है कि उसे खाते ही महिला बेसुध हो गई, तो डाक्टर ने अवैध संबंध बनाने के साथ ही वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि डाक्टर वीडियो दिखाकर दो साल से संबंध बनाता रहा।
महिला का आरोप है कि पिछले लगभग डेढ़ माह पूर्व डाक्टर सुनील सिंह दूसरे के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही पति को भेजने की धमकी दे रहे थे। महिला दो बच्चों की मां हैऔर पति टैक्टर चलाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।