बरेका स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
वाराणसी। बरेका स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे बनारस के विभिन्न दिव्यांग विद्यालयों और संस्थाओं से आए बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप फादर यूजिन जोसफ ने बताया कि यह आयोजन पिछले करीब 40 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर खुशियां साझा करना और उन्हें समाज में सम्मान व समान अवसर का एहसास कराना है।
कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भोजन और मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। फादर यूजिन जोसफ ने कहा कि समाज को दिव्यांग बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता व प्रोत्साहन देना चाहिए।
समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
देखें वीडियो

