विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के जन्मदिन पर लाट भैरव मंदिर में विशेष पूजन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी, 20 जुलाई 2025: रविवार को कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर में श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना के लिए विशेष पूजन-अर्चन किया गया।

इस अवसर पर बाबा श्री लाट भैरव का भव्य शृंगार किया गया और मंदिर प्रांगण को गुब्बारों से सजाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और समिति के पदाधिकारियों ने विधायक की तस्वीरें हाथों में लेकर बाबा श्री लाट भैरव की विधिवत आरती उतारी। 51 किलो लड्डू का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही हवन का आयोजन भी किया गया।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पार्षद रोहित जायसवाल ने कहा कि शहर दक्षिणी के चतुर्दिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले और प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. नीलकंठ तिवारी का योगदान अतुलनीय है।

कार्यक्रम में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मंत्री मुन्ना लाल यादव, मंडल प्रभारी संदीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता बंटी, मंडल उपाध्यक्ष अंकित जायसवाल, छोटन केशरी, संदीप सिंह, रितेश, नवीन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story