श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई विशेष पूजा-अर्चना 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई विशेष पूजा-अर्चना 
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की स्नान, दान और पूजन की पावन यात्रा के अवसर पर भक्तों और मंदिर के अर्चकों ने विशेष पूजा का आयोजन किया। इस दौरान भगवान जगन्नाथ को सहस्र कमल की माला, ऋतु फल जैसे आम और जामुन, तथा ग्यारह लीटर ठंडई अर्पित की गई। यह पूजा उनकी अहेतुक कृपा और विश्व कल्याण के लिए समर्पित थी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई विशेष पूजा-अर्चना 

मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार, भगवान विश्वनाथ के पूजन से पूर्व भगवान विष्णु की पूजा की गई, जिसे विधिवत संपन्न कर आयोजन को पूर्ण किया गया। यह कार्यक्रम भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा।काशी महात्म्य के अनुसार, भगवान विश्वेश्वर का लिंगरूप शाश्वत और ज्योति स्वरूप है, जिसमें भवानी, शिवजी, लक्ष्मी और भगवान विष्णु विराजमान हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई विशेष पूजा-अर्चना 

मान्यता है कि भगवान विश्वनाथ एक बेलपत्र और श्रीहरि जगन्नाथ एक तुलसीदल से प्रसन्न होकर विश्व का कल्याण करते हैं। मंदिर प्रशासन ने इस आयोजन की जानकारी साझा करते हुए भक्तों से आस्था के साथ सहभागिता की अपील की।

Share this story