विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुसुवाही वार्ड 39 में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
वाराणसी। शुक्रवार 15 दिसम्बर 2023 को प्रातःकाल 7.30 बजे से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सुसुवाही वार्ड 39 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जंगमपुर ( हनुमान मंदिर-साई मंदिर ) क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी आदरणीय हंसराज विश्वकर्मा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ्ता अभियान की शुरूआत की।
साथ ही साथ सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, सीरगोवर्धनपुर के पार्षद रामसिंह उर्फ कल्लू, करौंदी पार्षद श्याम भूषण शर्मा, कंदवा पार्षद गोपाल पटेल, कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र केशरी, सुधर वर्मा आदि भाजपा पदाधिकारी, वार्डवासी व नगर निगम के कर्मचारियों सहित सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। स्वच्छता अभियान के दौरान टीम ने भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी-मोदी जिंदाबाद, हंसराज विश्वकर्मा जिंदाबाद आदि नारे भी लगाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी आदरणीय हंसराज विश्वकर्मा ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनारस आ रहें है जो कि देश सभी हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, आप सभी ग्रामवासी, नगरवासी व वार्डवासी अपने-अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाकर रखें, जिससे बीमारी भी नही फैलेगा और अपना क्षेत्र स्वच्छ तथा साफ-सुथरा भी रहेगा ।
साथ ही साथ सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान बताया कि जब भी प्रधानमंत्री काशी आते है तो हम सभी एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर मोदी का स्वागत करते हैं। जैसे विदेशों में सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते है, वैसे ही हम सभी भी अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई यदि मिलकर करते है तो चारो तरफ स्वच्छता ही स्वच्छता दिखलाई पड़ेगा। नगर निगम के कार्यों की सराहना भी की और कहा कि हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझे भी ।
विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान बांके लाल, एम लाल, धर्मेंद्र पटेल आईटी सेल, रिशु, सुशील पटेल, विकास, श्यामफल, कैलाश, शैलेश वर्मा, पंकज कुमार, सन्दीप विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा, बचाउ प्रसाद, सलार पटेल, सोनू, बंशी, विजय, महेंद्र, आदि वार्डवासी ने इस विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाय।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।