रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व काशी के मंदिरों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

zxx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को लहुराबीर स्थित गायत्री मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री लाट भैरव भजन मण्डल के तत्वावधान में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर मंदिर परिसर की सफाई की। मंदिर के बाहरी परिक्षेत्र में लगे आरओ सेटअप के पास पड़ी गंदगी को भी साफ किया गया।

संस्था के शिवम अग्रहरि ने बताया कि काशी में मठ मंदिरों के संरक्षण के पावन लक्ष्य के साथ श्रद्धालुओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्री रामलला के दिव्य प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए और अधिक उत्साह के साथ अभियान में जुटे हैं। काशी में तैयारी जोरों पर है। प्रयास यह होगा कि प्रत्येक छोटे बड़े सभी देवालयों को अयोध्या के राम मंदिर का ही प्रतिरूप मानकर सजावट की जाए। इसलिए सजावट के पूर्व सफाई अतिआवश्यक है। हर मंदिर की सफाई सुनिश्चित हो यह हम सभी का नैतिक दायित्व है।

कार्यक्रम में रामप्रकाश जायसवाल, रितेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, रश्मि साहू, प्रीति रवि जायसवाल, शिवांगी पाण्डेय, रंजिता, सरस्वती मिश्रा, रतन साहू आदि रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story