सपा जिलाध्यक्ष ने बच्चन यादव को जिला सचिव पद पर किया मनोनीत, संगठन को मजबूती देने का लिया संकल्प

bachchan yadav
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आदेशानुसार सपा जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने सपा कार्यकर्ता बच्चन यादव को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी बच्चन यादव को संगठन के प्रति निष्ठा एवं सक्रियता को देखते उन्हें यह पद सौंपा गया है। 

नवनियुक्त जिला सचिव बच्चन यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए लोगों के कंधा से कंधा मिलाते हुए उनके दुख सुख में शामिल होकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। 

बच्चन यादव को जिला सचिव बनाए जाने पर जिला उपाध्यक्ष बबउ यादव, अशोक पटेल ,मनोज सिंह, जितेंद्र पटेल, शेर हरिजन, आशीष विश्वकर्मा, सुभाष मौर्य सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story