सपा नेताओं ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती घायलों का जाना हाल, अखिलेश यादव को भेजेंगे रिपोर्ट

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के खोवा गली में जर्जर भवन हादसे में घायलों को देखने सपा नेता मंडलीय अस्पताल पहुंचे और हाल जाना। एक दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस पहुंचे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को जब घटना की जानकारी मिली तो तत्काल मंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा। 

उन्होंने अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुकुंद श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सभी घायलों के ईलाज में कोई कमी न हो। बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को निर्देशित किया कि हादसे में सभी घायल लोगों एवं मृतका की सूची बनाकर उपलब्ध कराए ताकि इसकी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जा सके।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story