सपा नेता व विधायक ओमप्रकाश सिंह और बेटे समेत चार पर मुकदमा, जानिये क्या है मामला 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाने में समाजवादी पार्टी के नेता और गाजीपुर की जमानिया सीट से विधायक ओमप्रकाश सिंह, उनके बेटे रितेश सिंह, और दो अन्य लोगों के खिलाफ गवाह को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया, जिसमें भेलूपुर के सुन्दरपुर, केदार नगर कॉलोनी निवासी गौतम घोष ने शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने इस मामले की विवेचना का आदेश भेलूपुर पुलिस को दिया है।

गौतम घोष के अनुसार वह एक आयुर्वेदिक कंपनी में सेल्स और अकाउंट्स का काम करते हैं और वर्ष 2021 में सिगरा थाने में दर्ज एक मारपीट के मामले में गवाह हैं। इस मामले में आरोपित के रूप में विधायक ओम प्रकाश सिंह का नाम है और आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुका है। गौतम का कहना है कि गवाह होने के कारण ओम प्रकाश सिंह उनसे रंजिश रखते हैं और कई बार धमकी दे चुके हैं कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ गवाही न दें, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

गौतम ने बताया कि 26 जून 2023 को जब वह घर पर नहीं थे, तब रात करीब 9:40 बजे विधायक ओम प्रकाश सिंह, उनके बेटे रितेश सिंह, पूर्व पार्षद ओपी सिंह और नंदलाल केशरी (बर्तन साव) ने उनके घर पहुंचकर उनकी पत्नी को धमकाया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और कहा कि मुकदमे में गवाही देने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा, रुद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने भी फोन पर धमकी दी।

गौतम ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन यूपी 1076 और डायल 112 पर दी। अगले दिन, 27 जून को खोजवां पुलिस चौकी से दो पुलिसकर्मी उनके घर आए और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें घटना की सारी रिकॉर्डिंग थी। इस घटना के बाद गौतम घोष ने कोर्ट में आवेदन किया, जिसके आधार पर कोर्ट ने भेलूपुर थाने को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए।

Share this story