चौपाल लगाकर सपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान, रामनगर में कई छात्र-छात्राओं को दिलाई गई सदस्यता

ramnagar
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी छात्र सभा के लोगों ने शुक्रवार को रामनगर दुर्ग रोड स्थित नंदीग्राम मंदिर पर चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सदस्य बनाया गया। 

प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में लगाये गये चौपाल में पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान रखते हुए उनके लिए तरह-तरह की योजना लागू की, जिसका लाभ आज भी उनको मिल रहा है। 

भविष्य में छात्र-छात्राओं को कई योजनाओं से लाभान्वित करने की योजना पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बनाई है। कार्यक्रम में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंकज यादव, सुजीत गुप्ता, सौरभ आनंद, आनन्द यादव, जवाहर मौर्या, स़ंगीता पटेल, जयसिंह यादव, आशिफ अली, सुजीत सिंह, संजय यादव, शिवम कश्यप आदि उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story