वाराणसी में सड़क धंसने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश का तंज, पोस्ट किया- धरती की गोद में समाई भ्रष्टाचार की सड़क 

akhilesh yadav tweet
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में मुख्य सड़क अचानक धंसने की घटना पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क। इसके जरिये सरकार को घेरने की कोशिश की है। 

 

पूर्व सीएम ने लिखा है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क। शुक्र मनाइए कि जी-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी करप्शन कला का अद्भुत नमूनाः पारदर्शी सड़क। 

 

अखिलेश ने आगे लिखा है कि भाजपा सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ हम बुलडोजर चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई सड़क बुलडोजर का वजन उठाने लायक बनी ही नहीं है। भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं काम में भले है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story