कल से शुरू होगा सोरहिया मेला, 16 दिनों तक माता लक्ष्मी की होगी आराधना
वाराणसी। सोरहिया मेला की शुरूआत बुधवार 11 सितंबर से होगी। अगले 16 दिनों तक माता लक्ष्मी की आराधना की जाएगी। इसको लेकर लक्सा के लक्ष्मीकुंड पर विशेष तैयारी है। यहां माता लक्ष्मी के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। ऐसे में यहां विशेष तैयारी है। सोरहिया मेला काशी के लक्खा मेला में शुमार है।
काशी के पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मंगलवार रात 11.13 बजे तक चलेगी और 11 सितंबर की रात 11.47 बजे तक रहेगी। ज्येष्ठा नक्षत्र मंगलवार की रात 8.04 बजे से 11 सितंबर को 9.22 बजे तक रहेगा। 11 सितंबर को उदया तिथि में अष्टमी का मान होने के कारण माता लक्ष्मी की उपासना का पर्व इस दिन से शुरू हो जाएगा।
सोरहिया मेला के पहले दिन श्रद्धालु माता लक्ष्मी के मुखौटे वाली प्रतिमा को पूजन के लिए लेकर घर जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए काशी में 16 कलश स्थापित कर यह पूजन किया था। मान्यता है कि जो भी 16 दिनों का व्रत अनुष्ठान करेगा, उसे सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।