समाधान दिवस: उप जिलाधिकारी राजातालाब ने सुनी जनसमस्या, अधिकारियों को किया निर्देशित 

rajatalab news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व उप जिलाधिकारी राजातालाब ने थाना राजातालाब व थाना मिर्जामुराद में जन समस्याएं सुनी और इसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

जानकारी के मुताबिक, शासन के आदेश पर जनसमस्याओं की सुनवाई व उसके निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। ऐसे में शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना राजातालाब व मिर्जामुराद में डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी राजातालाब ने जन समस्याओं की सुनवाई की।

samadhan divas

इस दौरान उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निष्पक्षता से निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, थानाध्यक्ष मिर्जामुराद तथा पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story