गंगा में विसर्जित हुईं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अस्थियां, श्रद्धांजलि देने उमड़े कऱणी सैनिक

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अस्थियां रविवार को गंगा में विसर्जित की गईं। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी व कार्यकर्ता अस्थियां लेकर लहुराबीर पहुंचे। यहां से घाट पर पहुंचे। इस दौरान दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। 

 

प्रदेश अध्यक्ष अस्थियां लेकर आजाद पार्क  लहुराबीर पहुंचे। वहां पहले से करणी सैनिकों के नेतृत्व में सर्वसमाज की भीड़ दिवंगत ठाकुर गोगामेडी को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने लिए सुबह से ही जुटना शुरू हो गई थी। आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा के पश्चात दोपहर एक बजे से अस्थि कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो दोपहर लगभग दो बजे दशाश्वमेध घाट पहुंची। वहां कर्मकांडी ब्राह्मणों ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के हाथों पिंडदान एवं अन्य कर्मकांड संपन्न कराया। 

 

इस दौरान जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र आदि जनपदों से करणी सैनिक एवं सामान्य जनमानस सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के वाराणसी के उपाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के नामित अध्यक्ष प्रेम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, गणेश सिंह की देखरेख में अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story