‘नवरत्न सम्मान समारोह’ में काशी के समाजसेवियों को मिलेगा सम्मान, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को दिया गया आमंत्रण
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, और स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र सहित अन्य मंत्रियों को ‘नवरत्न सम्मान समारोह’ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। यह कार्यक्रम आगामी रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को काशी की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी’ द्वारा आयोजित किया जाएगा।
मंच के महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन काशी में पहली बार हो रहा है, जिसमें विभिन्न 9 प्रतिष्ठित वर्गों के महानुभावों को उनके समाज के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम तत्परता से काम कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि इस समारोह में पत्रकारों, सोशल मीडिया प्रभावितों, चिकित्सकों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, सामाजिक और धार्मिक संगठनों, पुलिस और वकीलों, और शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। काशी की धरोहर, सामाजिक विकास और शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को इस समारोह के माध्यम से मान्यता दी जाएगी।
‘नवरत्न सम्मान समारोह’ काशी की संस्कृति और इतिहास को जीवित रखने का प्रयास करते हुए उन व्यक्तियों का सम्मान करता है जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह, और राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र का इस कार्यक्रम में स्वागत करना संस्था के लिए गर्व का विषय है। अग्रसेन युवा मंच काशी में एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है, जो युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को उजागर करना है। श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी की यह पहल समाज को प्रगति की दिशा में प्रेरित करने वाली है, और भविष्य में इस आयोजन को बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।