काशी में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे समाजसेवी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे समोसे और चॉकलेट
वाराणसी। महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते काशी में भी भक्तों का प्रवाह तेजी से बढ़ा है। सुबह से लेकर शाम तक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थानीय समाजसेवी भी आगे आए हैं। सेवा भाव से प्रेरित होकर वे जरूरतमंदों को भोजन और प्रसाद वितरित कर रहे हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

श्री गोपाल दास सर्राफ के अधिष्ठाता निखिल शर्मा ने बताया कि काशी में महाकुंभ से आए श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में वे और उनकी टीम बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए भक्तों को निःशुल्क समोसा और चॉकलेट वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष रूप से चॉकलेट और समोसे बांटे जा रहे हैं, जबकि वयस्कों को समोसे दिए जा रहे हैं, ताकि वे भूख लगने पर कुछ खा सकें और यात्रा सुगम बना सकें।

इसके अलावा समाजसेवियों की अन्य टीमें भी इस पुनीत कार्य में लगी हुई हैं। जो सेवा और समर्पण के भाव से श्रद्धालुओं की आवभगत कर रही हैं।

