जन-जन को जगाना है शत-प्रतिशत मतदान कराना है, सामाजिक संस्था ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर किया जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था तथा नागरिक सुरक्षा के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें मताधिकार का महत्व बताया गया। साथ ही एक जून को बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 

नागरिक सुरक्षा के डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अभिषेक जायसवाल ने लोगों को मतदान के विषय में जागरूक किया। टीम के लोगों ने पूरे वार्ड में घूम -घूम कर हैंड डिस्टिक स्लोगन के माध्यम से नारे लगाकर जैसे-पहले मतदान फिर जलपान, वोट डालने बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, जो है सच्चा और ईमानदार वो है वोट का हकदार, आन बान और शान से सरकार बने मतदान से, चुनाव नहीं मतदान करें नए भारत का निर्माण करें, आओ मिलकर अलख जलाएं शत - प्रतिशत मतदान कराएं, लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया l संस्था अध्यक्ष ममता ने शत- प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। 

इस दौरान विजय कुमार, अनुपम भट्टाचार्य, मोहम्मद अनीस, देवश्री दत्ता, आसिफ अहमद, मनोज कुमार, नंदिनी चौरसिया, सौरभ, अभिजीत, राहुल चौधरी, अभिषेक वर्मा,  अविनाश, करम भारती, रवि कुमार, सुमित कुमार, राजू राय, वीरेंद्र सप्तऋषि, सुरेंद्र, मंजू,सुरेश कुमार, अभिजीत कश्यप, भगवान झा आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story