सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने चौबेपुर के 4 स्कूलों में लगवाई 50 महान विभूतियों की तस्वीरें

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आजादी के महानायकों और तत्कालीन समाज सुधारकों से बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने 'हमारे आदर्श' श्रृंखला के तहत गुरुवार को चौबेपुर क्षेत्र के 4 सरकारी विद्यालयों की कक्षाओं में 50 महानायकों के चित्रों के पोस्टर लगवाएं हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालय चुमकुनी, छीतमपुर, अजांव और पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा शामिल हैं। 

VV

इस कार्यक्रम के बारे में संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इससे बच्चों को आजादी के महानायकों और उस समय के समाज सुधारकों के बारे जानने के प्रति रूचि बढ़ेगी। चित्रों पर नाम, जन्मतिथि और पुण्यतिथि अंकित की गयी है। जिससे इन अवसरों पर अध्यापक कक्षा में बच्चों को इन महापुरुषों के बारे में अवगत कराएंगे। 

VV

उक्त विद्यालयों में प्रभारीगण संजय कुमार कुशवाहा, अरविन्द कुमार पाण्डेय, दुर्गेश चौबे, जय शंकर यादव आदि ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। इस कार्य में प्रदीप सिंह, सौरभ, राजकुमार, अमर बहादुर यादव, विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।

DD

ZX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story