बनारस की बेटी स्नेहा सेन की अनूठी कलाकृति, श्री कृष्ण की पेंटिंग बना "वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड" दर्ज करवाया नाम
वाराणसी। बनारस आर्ट एंड क्राफ्ट की महाराष्ट्रीय धारा को नए ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाली 20 वर्षीया स्नेहा सेन जैसवार ने अपनी कला के क्षेत्र में अनूठी पहचान बनाई है। वह बनारस की बेटी हैं और आवास विकास कालोनी में निवास करती हैं। स्नेहा ने सीएचएस से अपनी पढ़ाई पूरी की है और बनारस के यूपी कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल की हैं।
इस कलाकार की विशेषता यह है कि उन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से विश्व में चर्चा का विषय बनाया है। उनकी निरंतर मेहनत और धैर्य ने उन्हें वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकार्ड' में अपना नाम दर्ज कराया है। उनकी पेंटिंग में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को 3/4 फीट की प्लाईवुड पर 4,308 थर्माकोल बौल से बनाकर उन्होंने कला के क्षेत्र में अद्वितीयता का परिचय दिया है और इस कलाकृति को बनाने में कुल 7 घंटे लगे हैं।
इस सफलता के पीछे स्नेहा की गुरु, प्रसिद्ध चित्रकार पूनम राय और उनकी मां शशिकला जैसवार का महत्वपूर्ण योगदान है। स्नेहा ने भागवत गीता से अपने जीवन में मार्गदर्शन प्राप्त किया है और वह बीआर फाउंडेशन में आर्ट एंड क्राफ्ट डांस और ताइक्वांडो की स्टूडेंट रही है।
स्नेहा सेन जैसवार ने अपनी कला के माध्यम से न केवल बनारस का नाम रोशन किया है, बल्कि उनकी कला ने उन्हें समर्थ बना दिया है जो अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत और समर्पण से काम कर रही हैं।
पांडेपुर स्थित बी फाउंडेशन के प्रांगण में इस अद्भुत पेंटिंग का लोकार्पण श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, पूर्व डीएसपी अनिल राय, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र दुबे और विजय विनीत, राजेश गुप्ता, सचिन सनातनी, स्नेहा की माता शशि कला जैसवार और पिता रमाकांत जैसवार मयंक सिंह रामजनम आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।