वाराणसी : 1.4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार अपने हमराह के साथ गस्त कर रहे थे, तभी जाल्हूपुर की तरफ से आ रहे युवक को शक के आधार पर रोका जा रहा था। इसी बीच पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़कर भागने लगा तभी पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा कर पानी टंकी अमौली जाने वाले मार्ग से पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामजग यादव पुत्र सोमारु उम्र 24 वर्ष निवासी अड़ारे सोनबरसा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर चालान कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।