जनवरी से लगेंगे स्मार्ट मीटर, रेडियो फ्रीक्वेंसी से डाटा लेकर स्वतः जनरेट करेगा बिल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उपभोक्ताओं के यहां जनवरी से विद्युत 4जी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा, लेकिन इसके बदले उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा। मीटर का खर्च बिजली निगम देगा। ऐसा कर निगम ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का काम किया है। मीटर लगाने में 5942 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस मीटर से बिना मोबाइल नेटवर्क रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये स्वतः बिल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जनरेट हो जाएगा। 

बिजली निगम ने मीटर लगाने का काम निजी संस्था को सौंपा है। संस्था जनवरी से मीटर लगाने का काम शुरू करेगी। इस मीटर की खासियत यह है कि जिस घर में मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचेगा, वहां रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये डाटा लेकर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर स्वतः बिल जनरेट होगा। पूर्वांचल डिस्काम के चार मंडलों वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और प्रयागराज में मीटर बदले जाएंगे। 

उन इलाकों में गेट-वे बनेगा, जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सप्लाई देने वाले हैदराबाद के जीएमआर ग्रुप से पूर्वांचल डिस्काम प्रशासन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले के प्रस्ताव के मुताबिक उपभोक्ताओं को पुराना मीटर हटवाने और नया प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ता को 71.60 रुपये हर माह 83 माह तक देना था, जो अब नहीं देना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story