स्मार्ट काशी एप्प बनेगा और भी ‘स्मार्ट’, नगर आयुक्त ने बैठक कर सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

kashi app
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संचालित स्मार्ट काशी सिटिजन/आफिसर्स ऐप की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एचडीएससी बैंक की अनुबन्धित फर्म मेसर्स सिविक साल्यूशन्स प्रा० लि० द्वारा स्मार्ट काशी ऐप में उपलब्ध सुविधाओं का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। 

नगर आयुक्त ने काशी ऐप में आमजनों हेतु उपलब्ध सुविधाओं यथा- शिकायतों के पंजीयन तथा निस्तारण, जन्म/मृत्यु प्रमाण-पत्र, लाइसेन्स आदि को नगर निगम की आवश्यकता के अनुरूप नए सिरे से सुनियोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि स्मार्ट काशी ऐप में व्हाट्सएप चैटबॉट की व्यवस्था करने के साथ-साथ आमजनों की सुविधाओं हेतु उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के मांगों को भी शामिल किया जाय। जिसमें नये अवस्थापना कार्यों को कराने, रोड कटिंग परमिशन, मलवा उठान, प्लम्बर हेतु अनुरोध, बल्क वेस्ट उठान की व्यवस्था, मोबाइल ट्वायलेट की मांग, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स जारी किये जाने आदि को भी समाहित किया जाय।

kashi app

इसके साथ-साथ ऑफिसर्स ऐप के सम्बन्ध में कार्मिकों की उपस्थिति, फील्ड निरीक्षण, चालान, ट्वायलेट निरीक्षण आदि को भी नगर निगम के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके आवश्यकतों को ध्यान में रखकर ठीक प्रकार से क्रियाशील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस बैठक में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के० के० पाण्डेय, आई टी ऑफिसर विद्या प्रकाश दूबे, एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड रोहित खन्ना, मेसर्स सिविक साल्यूशन्स प्रा० लि० के मैनेजर प्रदीश आचार्य आदि लोग शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story