गंगा की लहरों के बीच बुलंद हुआ ‘गंगा निर्मलीकरण’ का नारा, लोगों को किया जागरूक

ganga aarti
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी के गंगा घाट पर रविवार को गंगा निर्मलीकरण का नारा बुलंद हुआ। गंगा को साफ रखने का संकल्प दोहराते हुए दशाश्वमेध से तुलसी घाट तक गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूक किया। 

राजेश शुक्ला ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को बताया कि गंगा हमारी हैं, गंगा के घाट हमारे हैं, इनके स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। घाट-घाट पर लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि गंगा भारतीय संस्कृति का प्रवाह हैं। गंगा बेसिन क्षेत्र भारत की 56 प्रतिशत आबादी को जीवन देता है। भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था गंगा हमारी पेयजल , सिंचाई, पर्यटन तीर्थाटन एवं अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं। 

ganga ghat

लाउडस्पीकर से बताया कि जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने का हमारा भी दायित्व है। गंगा तट की स्वच्छता में सहयोगी बनकर उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ गंगा के संरक्षण और संवर्धन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story