स्केटिंग रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण को किया जागरूक, प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन रोकने की अपील 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बरेका में स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया। इसमें बरेका इंटर कालेज से बरेका सिनेमाहाल तक रोलर स्केटिंग रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी राजेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

vns

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इंसान आधुनिकता व विकास की दौड़ में प्राकृतिक संसाधनों का इतना दोहन कर चुका है कि इसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर बुरी तरह पड़ रहा है। यदि हम आज भी सचेत नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ी बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमें जागरूक होकर दोहन रोकना होगा तथा पौधारोपण व वृक्षों का संरक्षण करना होगा। उन्होंने इसको लेकर संस्थान की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की। 

इस अवसर पर रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षक आकाश वर्मा, अभिषेक शर्मा, कल्पना कुमारी, सीमा के अलावा बरेका एवं आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा रैली में बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। रोलर स्केटिंग एकेडमी स्थान द्वारा संचालित होता है उसके प्रशिक्षु अपना रोलर स्केटिंग पहनकर रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान के उप संस्थान के परिसर में एक आवंला का पौधारोपण सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत आनंद राय तथा रविंद्र प्रसाद यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेशचंद्र जैसल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story