वाराणसी के रास्ते चलेंगी छह जोड़ी माघ मेला स्पेशल ट्रेनें, स्नानार्थियों को होगी सहूलियत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है। मेला अवधि के दौरान वाराणसी के रास्ते होकर छह जोड़ी माघ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी के निर्धारित तिथियों में चलाई जाएंगी तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस स्टेशन पर ठहराव लेंगी।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, गाड़ी संख्या 05117/18 छपरा–झूंसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक, दो, तीन, चार, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी तथा एक, दो, 13, 14, 15, 16 फरवरी को चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा जंक्शन से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोरखपुर से रात 8.30 बजे चलेगी। इसका ठहराव वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस स्टेशन पर होगा।

गाड़ी संख्या 05121/22 बढ़नी–झूंसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक, दो, तीन, चार, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी तथा एक, दो, 13, 14, 15, 16 फरवरी तक चलेगी। यह ट्रेन भी वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस स्टेशन पर रुकेगी।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 05119/20 आजमगढ़–झूंसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक, दो, तीन, चार, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी तथा एक, दो, 13, 14, 15, 16 फरवरी को संचालित होगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 05123/24 गोरखपुर–प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन एक, दो, तीन, चार, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी तथा एक, दो, 13, 14, 15, 16 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन भी वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस स्टेशन पर ठहरेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 05113/14 छपरा–प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन दो, तीन, चार, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 26, 31 जनवरी तथा एक, दो, 14, 15, 16 फरवरी को छपरा जंक्शन से बनकर चलेगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से माघ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।

Share this story