SIR अभियान: एसडीएम ने मतदाता पंजीकरण को लेकर किया जागरूक
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)–2026 अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र के खजूरी गांव स्थित अर्जुन सिंह महाविद्यालय परिसर में मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आमजन, छात्र-छात्राओं और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के अद्यतन और पंजीकरण की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सेंसिवार ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान जो पात्र नागरिक किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, उनके फार्म भरवाकर समय रहते मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है।
एसडीएम ने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है, वे सभी फार्म-6 भरकर मतदाता बनने की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें। उन्होंने युवाओं से आगे आकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी की अद्यतन मतदाता सूची प्रत्येक बूथ पर उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें और यदि किसी का नाम छूट गया हो, त्रुटि हो या नया नाम जोड़ना हो तो निर्धारित समय के भीतर आवेदन कराएं।
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तहसीलदार राजातालाब शालिनी सिंह, नायब तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) आराजी लाइन, विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

