वाराणसी और अयोध्या समेत अन्य शहरों में खुलेंगे सिल्क बनारसी शोरूम, बुनकरों को मिलेगा ऑनलाइन बाजार
 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पर्यटन विभाग, खादी ग्रामोद्योग और हथकरघा विभाग से समन्वय स्थापित कर बनारस के साथ ही अयोध्या, लखनऊ, कुशीनगर, नोएडा और दिल्ली में सिल्क बनारसी के शोरूम खोले जाएंगे। इससे बुनकरों के उत्पादों की ब्रांडिंग होगी। वहीं उन्हें ऑनलाइन बाजार भी मिलेगा। 

निदेशक रेशम के अनुसार बनारसी शोरूम में बनारस, मुबारकपुर, भदोही, मिर्जापुर के रेशम बुनकरों को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध होगा। इससे मार्केटिंग पोर्टल विकसित कर रेशन उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग का काम शुरू किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेरीकल्चर कोऑपरेटिव फेडरेशन, रेलवे विभाग की ओर से प्रदेश के रेशम उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए सिल्क बनारसी ब्रांड विकसित किया जा रहा है. ब्रांड का लोगो और नाम विभाग की ओर से पेटेंट कराया जा चुका है।

Share this story