सिक्किम काशी संस्कृति समागम, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल पहुंचा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिक्किम राज्य के धन-धान्य, सुख-समृद्धि की अभिवृद्धि व राष्ट्र की मंगलकामना के साथ राजभवन सिक्किम में त्रिदिवसीय शिवमंदिर पुनर्नवीकरण एवं सुंदरीकरण तथा नन्दीश्वर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पूरे विधि-विधान के साथ शनिवार को शुभारंभ हुआ। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल सिक्किम पहुंचा। 

vns

इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। इसमें राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और उनकी धर्मपत्नी कुमुद देवी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इस अनुष्ठान में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर नागेंद्र पाण्डेय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रो. भगवतशरण शुक्ल, प्रोफेसर पतंजलि मिश्र, प्रोफेसर  माधव जनार्दन राटाटे, प्रो नारायण प्रसाद भट्ट राई, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अनुपम दीक्षित, डॉ. मणि झा, डॉक्टर उत्तम ओझा, चार धाम नामची से पं. छबी लाल अधिकारी, पं. निर्मल गौतम, पं. पदम प्रसाद पोखरेल, पं. गंगाराम साप कोटा एवं तिब्बत रोड, गंगटोक के प्रसिद्ध गुरु दिवाकर प्रधान की उपस्थिति रही। 

इस आयोजन में सिक्किम और काशी की समृद्ध सांस्कृतिक  संगम से पहले दिन की पूजा विधिवत संपन्न हुई। इसमें विशेष रूप से गंगटोक के प्रसिद्ध गुरु दिवाकर प्रधान ने शिवमंदिर पुनर्नवीकरण में कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान गणपति पूजन, कलश पूजन, हवन, नवग्रह होम, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान,मंत्र पुष्पांजलि आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। राज्यपाल ने सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story