5 लाख रुपए के गांजा के साथ सिगरा पुलिस ने एक को पकड़ा, छोटे बड़े पैकेट में देता था सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद यादव (38 वर्ष) सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर का रहने वाला है। उसने पहले भी कई बार शहर में गांजे की खेप सप्लाई की है। यह गांजा वह छोटे बड़े पैकेट में पैक कर बोर में बांधकर शहर के विभिन्न जगहों पर सप्लाई के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने भागने की फ़िराक में उसे दबोच लिया।
एसीपी चेतगंज नीतू ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसके पास से बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच लाख रुपए है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।