5 लाख रुपए के गांजा के साथ सिगरा पुलिस ने एक को पकड़ा, छोटे बड़े पैकेट में देता था सप्लाई

big drugs racket
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के सिगरा थाने की पुलिस ने 7.6 किलो गांजे के साथ के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्षेत्र में रैंडम चेकिंग के दौरान युवक को हिरासत में लिया। कड़ाई बरतने उसने पुलिस से अपने पास गांजा होने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पांच सौ रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त विनोद यादव (38 वर्ष) सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर का रहने वाला है। उसने पहले भी कई बार शहर में गांजे की खेप सप्लाई की है। यह गांजा वह छोटे बड़े पैकेट में पैक कर बोर में बांधकर शहर के विभिन्न जगहों पर सप्लाई के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने भागने की फ़िराक में उसे दबोच लिया। 

big drugs racket

एसीपी चेतगंज नीतू ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसके पास से बरामद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच लाख रुपए है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story