सिगरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा, चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में सिगरा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सिगरा पुलिस टीम शाम की गश्त के दौरान पितरकुण्डा तिराहा पहुंची। इसी दौरान ट्रांसफार्मर वाली गली के पास एक व्यक्ति लाल-नीले रंग का झोला लेकर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह व्यक्ति अचानक भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उसके झोले से 200-200 मिलीलीटर के 20 पाउच ‘विंडीज लाइम’ देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा करीब चार लीटर पाई गई। जब आरोपी से शराब ले जाने संबंधी लाइसेंस अथवा अनुज्ञप्ति पत्र मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुलाब पुत्र बिस्मिल्ला, निवासी सी-15/385-5 लल्लापुरा, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह उक्त शराब को सराय फाटक क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था और पुलिस को देखकर डर के कारण भागने लगा।

इस संबंध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-004/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवम चौधरी, श्याम मोहन, नारायण यादव तथा कांस्टेबल अमित कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this story