सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार श्रीवास्तव बने नये अस्सी चौकी इंचार्ज
Updated: Jan 6, 2026, 13:18 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने अस्सी चौकी की कमान सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार श्रीवास्तव को सौंपी है। रणजीत कुमार श्रीवास्तव को अस्सी चौकी का नया चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले चेतगंज थाने पर तैनात थे।
बता दें कि बीते दिनों अस्सी घाट पर मुंबई से आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आईफोन चोरी होने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई करते पूर्व चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाइी को सस्पेंड कर दिया गया था। यह कार्रवाई एसीपी स्तर की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल द्वारा की गई।
इसके उपरांत खाली पड़े अस्सी चौकी इंचार्ज पद पर सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है।


