श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, श्रोताओं को बताया भागवत का महात्म्य
वाराणसी। चौखंभा स्थित शेर वाली कोठी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के दूसरे दिन कथा वाचक आलोक कृष्ण गोस्वामी ने श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराया। भागवत कथा का महात्म्य बताया।
समाज की सुख-समृद्धि की कामना से 24 से 30 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास ने श्रोताओं को भागवत का महात्म्य बताया। साथ ही भागवत में वर्णित जीवन मूल्यों व रहस्यों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम आयोजक मोहन अग्रवाल ने बताया कि समाज में शांति के उद्देश्य से भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। समापन के दिन भव्य भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में में श्रोता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।