BHU के मालवीय भवन में गीता समिति द्वारा श्रीमद्भागवत जयंती महोत्सव का आयोजन

ddg
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 23 दिसंबर शनिवार को बीएचयू के मालवीय भवन में गीता समिति द्वारा श्रीमद्भागवत जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुक्य अतिथि के रूप में  दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य उपस्थित रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि गीता भारती संस्कृति एवं संस्कृत वांग्मय का प्रतिनिधि ग्रंथ है। यह शताब्दियों से मानव समाज का पथ प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए इसका थोड़ा बहुत अध्ययन प्रत्येक भारतीय के लिए आवश्यक है।

hh
प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य ने कहा कि गीता का अनुवाद विश्व की सर्वाधिक भाषाओं में हुआ है। यही उसके महत्व का प्रमाण है। अपने अध्यक्ष उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत साहित्य का अकेला ग्रंथ है। गीता जिसकी जयंती मनाई जाती है और इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में गीता के प्रति अनुराग बढ़ेगा और इस ग्रंथ की शिक्षाओं के माध्यम से वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निर्वाह कर सकेंगे।

tyh
आरंभ में अतिथियों का स्वागत गीता के सचिव प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने  किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सरविंद कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। 

yh

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य और कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह को अंग वस्त्रम माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में गीता प्रेमी उपस्थित रहे।

hh

h

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story