मारवाड़ी समाज भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री श्याम महोत्सव, शीश महल में दिखी श्याम की अलौकिक छवि

ZXX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में रविवार को 40 वां श्री श्याम महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री श्याम बाल मंडल के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव में देशभर के कई नामी गिरामी भजन गायकों ने अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना की।

ZX

महोत्सव का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक से हुआ। ततपश्चात आचार्य संजय हजारी द्वारा 1100 भक्तों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया। मध्यान्ह में समाज की सामाजिक महिला संस्था गंगा अन्नपूर्णा वरुणा व  मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाओं द्वारा गजरा उत्सव का आयोजन किया गया। कृतिका अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया के नेतृत्व में समाज की महिलाओं ने सज धज कर नाचते गाते श्याम प्रभु को गजरा पहनाया और 56 भोग चढ़ाया। उसके उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

ZX

भजनों की बहती रही रसधारा- श्याम महोत्सव में देररात तक भजनों की रसधार बहती रही। बाहर से आये कलाकारों में मुख्य रूप से जयपुर के प्रख्यात भजन गायक दादा कुमार नरेंद्र एवं नवीन शर्मा, कोलकाता से संजू शर्मा एवं विवेक शर्मा, मुंबई से रोहित शर्मा, रांची से पूजा पारीक, वाराणसी के जय पांडेय, नई दिल्ली के अशोक शर्मा, प्रख्यात तबला वादक अशोक पांडेय सहित स्थानीय मंडलों के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजन गाया।  उत्सव सलोंने मेरे श्याम का, कन्हैया तो हमारा साथी है, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार बाबा मरते दम तक, बाबा इतनी कृपा मैं पता रहूं तू बुलाता रहे मैं आता रहूं, हारे हारे हारे का सहारा तू, भजनों का रसपान कराया। भजनों पर निहाल हो भक्तगण नाचते झूमते रहे।

ZXX

शीश महल रहा आकर्षण का केंद्र- महोत्सव के अवसर पर कोलकाता से आए कारीगरों ने मंदिर की भव्य सजावट के साथ ही देशी विदेशी फूलों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई। इस मौके पर कारीगरों ने शीशे से निर्मित शीशमहल भी बनाया था जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा। शीष महल खाटू श्याम के दरबार की प्रतिकृति स्वरुप नजर आ रहा था। रात्रि में प्रभु की भव्य आरती उतारी गई। 

ZX

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक संजीव अग्रवाल (जेएसके), सुमित शर्मा एवं आकाश अग्रवाल, श्याम बाल मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, मंत्री अमित शर्मा, पुरुषोत्तम जालान, महेश चौधरी, प्रदीप तुलस्यान, कैलाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान, पवन शर्मा, श्यामसुंदर गाड़ोदिया सुमित सराफ, अरविंद जैन, दिलीप शर्मा, विद्याधर शर्मा, मनीष चौबे, लल्लू तिवारी, प्रेम अग्रवाल, नीरज शर्मा, सुरेश शाह एवं मंडल के सभी सदस्य शामिल रहे।

MNB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story