श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पहुंचे काशी, बैठक में लेंगे भाग
वाराणसी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वे समन्वय बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान अपने विचार रखेंगे।
विहिप से जुड़े लोगों के अनुसार चंपत राय रविवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय में विश्राम करने के बाद रविवार को कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद स्कूल जाएंगे, जहां समन्वय बैठक होगी।
मीटिंग में काशी प्रांत के विहिप, भाजपा व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। मीटिंग के बाद चंपत राय रवाना हो जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।