श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर समिति ने किया आईपीएस चंद्रकांत मीणा का सम्मान, उत्कृष्ट कार्यों की हुई सराहना

ips chandrakant meena
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर पूजन समिति ने वरुणा जोन के डीसीपी आईपीएस अधिकारी चंद्रकांत मीणा को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। यह कार्यक्रम श्री ठाकुर जी की बरही के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर, NH-2 बायपास रोड, बजरंग नगर, भदवर, वाराणसी में आयोजित विशाल भंडारे के पश्चात हुआ।

डीसीपी चंद्रकांत मीणा को चुनरी, प्रसाद और हनुमान जी का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य और आचार्य वैदिक पंडित अमित कुमार पाण्डेय ने की, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

मंदिर समिति के व्यवस्थापक पं. बलदाऊ दुबे, संयोजक पं. गोपाल दुबे, संरक्षक पं. शिवनारायण दुबे और अन्य गणमान्य सदस्यों जैसे महामंत्री पं. संजय मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी और कोषाध्यक्ष आशीष केशरी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story