होली मिलन समारोह में श्रीकृष्ण की झांकी ने मोहा व्यापारियों का मन, व्यापारी बोले – तीनों लोकों से न्यारी काशी की परम्पराएं अनोखी

holi milan samaroh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी बिस्कुट एवं कंफेक्शनरी व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में सपरिवार जुटे व्यापारियों ने रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। कलाकारों ने ऐसा शमां बांधा कि सभी झूमने लगे। श्रीकृष्ण झांकी ने व्यापारियों एवं उनके परिजनों का मन मोह लिया।

अध्यक्षता करते हुए वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि त्रैलोक से न्यारी काशी की परंपरा अनूठी, प्यारी और मनोहारी हैं। होली का पर्व हो तो क्या कहने? सभी भेदभाव और गिले-शिकवे भुलाकर रंगोत्सव में सराबोर हो जाते हैं। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल काशी में ही देखने को मिलती है। वक्ताओं ने कहा कि होली के बहाने हम फिर उन परम्पराओं को याद करते हैं, जिनकी मौजूदगी हमारे समाज में एक मिसाल कायम करती है। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विश्वनाथ दुबे, सुशील लखमानी, जितेंद्र गुप्ता, गुंगीत बग्गा, राजीव वर्मा, अनुभव जायसवाल, आनंद पटेल, आशीष गुप्ता, रामकुमार यादव, चांदनी श्रीवास्तव, रीना सिंह, शबाना सीढ़िकी, जया केसरी, लुबाना बेगम, मंजू मिश्रा, प्रिया अग्रवाल, आरती शर्मा, दीप्ति प्रजापति, संगीता चौबे, सत्यनारायण गुप्ता आदि उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story