श्री काशी विश्वनाथ धाम: द्वितीय वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सजा बाबा दरबार, लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद, देखें Photos

kashi vishwanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दूसरे वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पूरे परिसर को अत्यंत खुबसूरत तरीके से सजाया गया। विश्वनाथ धाम को फूलों व आकर्षक लाइट से सजाया गया है। 

इस दौरान परिसर की सुन्दरता देखते ही बन रही है। कॉरिडोर परिसर के दो वर्ष पूरे होने पर लाखों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान है। गौरतलब है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से प्रिसिर में आने वाले भक्तों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। बाबा का धाम हर वर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 

kashi vishwanath

दरअसल, 13 दिसम्बर 2023 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को दो वर्ष पूरे हो जाएंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दो सालों में अब तक लगभग 12 करोड़ 92 लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में हजारी लगाई है। दिसंबर तक यह आंकड़ा 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसम्बर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीन स्वरुप का लोकार्पण किया था। तब से अब तक धाम के नाम कई कीर्तिमान कायम हुए हैं। 

kashi vishwanath

काशीपुराधिपति के दरबार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम में दो साल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौ बार से अधिक दर्शन कर चुके हैं। इस बार धाम के नवीन स्वरुप के दो वर्ष पूरे होने पर भक्तों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। इसके लिए मंगलवार को धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है। 

kashi vishwanath

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर में दो सालों में भक्तों को काफी कुछ सुविधाएं दी गई हैं। गर्मी, ठंड और बरसात से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, पैर न जे इसके लिए मैट, कूलर, पीने का शुद्ध पानी, श्रावण मास में दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क व्हीलचेयर, सभी के लिए चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story