श्री गणपति अक्स फाउंडेशन की ओर से सावित्री बाई फुले के अवतरण दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
वाराणसी। श्री गणपति अक्स फाउंडेशन 'एक पहचान अस्तित्व की' ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं कवियत्री सावित्री बाई फुले के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ।
गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति संस्था की कक्षा पांच की छात्रा नन्ही अवंतिका विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। त्तपश्चात संस्था की अध्यक्ष ऋतु जैन ने आमंत्रित सम्मानित विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।
उमाशंकर अग्रहरि के कर कमलों द्वारा संस्था की परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमें विगत वर्षों में संस्था द्वारा किये गए कार्यों का विवरण एवं कार्यक्रम का चित्र है। संस्था वर्षभर बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, मदर्स डे, स्वंतत्रता दिवस आदि पर्वों के अवसर पर निःशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता की श्रृंखला एक कदम अपनी संस्कृति की ओर से आयोजित करती है। जिसमें विभिन्न स्कूलों की शिक्षिकाओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के विजेताओं का चयन किया जाता है।
ज्ञात रहे संस्था समय- समय पर संस्था की कुशल सदस्यों द्वारा निःशुल्क आर्ट कला प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिनश, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि कलाओं की निःशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉप भी करवाती है। संस्था में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि क्रमशः उमाशंकर अग्रहरि, बीना राय, प्रो. प्यारे सिंह, डॉ. सुभाषचंद्र गुप्ता, वर्षा जायसवाल, रूपम सर्राफ़ एवं राजकुमारी अग्रवाल उपस्थित थीं।
बीना राय एवं डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने कविता पाठ किया।
संस्था की कक्षा एक की नन्हीं छात्रा वान्या सर्राफ़ ने कथक एवं बारहवीं की छात्रा काजल विश्वकर्मा ने देशभक्ति गीत पर भावभीनी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल विजेताओं को अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर सुहानी, वान्या, अवंतिका, काजल, दिपाली, आन्या, शौर्य, श्रेय, लाडो, लक्ष्मी, गुंजन, शगुन, आर्यन इत्यादि बच्चों के चेहरे खिल उठे।
संस्था के कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हेमलता अग्रवाल, बीना गुप्ता, मनीषा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, बबीता पोद्दार संगीता विश्वकर्मा, शिखा सर्राफ़, डॉ. निधि खेमका, रेनू बाजोरिया, विजय गुप्ता शामिल हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।