श्रावण प्रदोष आज, भक्त नहीं कर पाएंगे बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन, सुगम दर्शन पर भी रोक
वाराणसी। श्रावण प्रदोष तिथि पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। वहीं सुगम दर्शन के टिकट भी नहीं जारी किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।
विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि दर्शन में सामान्य से अधिक समय लगने की संभावना है। भक्तों को देर तक पंक्ति में खड़े होना पड़ सकता है। इसलिए सभी को सामान्य झांकी दर्शन ही संभव हो सकेगा। भक्तों से अपील की गई है कि दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था कराने का अनुरोध न करें।
सावन में भक्तों की भीड़ बाबा दरबार में उमड़ रही है। श्रावण प्रदोष के दिन महादेव के दर्शन-पूजन का विशेष पुण्य मिलता है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन की ओर से स्पर्श और सुगम दर्शन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।